Friday 17 April 2015

Rang badlti jindgi

A 30 years old man.Working in a good organisation. Having all name & fame. He is happy with his family, he is having blind faith on his friends, his family & his relatives. But because of his closed one he lost every thing his job, his trust his name & his fame. He doesn't want to live any more, he wants to finish his life. There is no joy in his life .He is very upset.
But all of sudden one day he decides " No I will live, I will run the race of life & prove myself once again. Now he doesn't have any complain with his life. He is very thankful to the life because of which he learnt a lot .....
A   poem based on this..





एक दौड़ सी होती है जिंदगी,
कभी रूकती है, कभी दौड़ती है जिंदगी,
कभी मायूसी ,कभी उमंगे दे जाती है जिंदगी.
आसमान की उचाई तक ले जाती है जिंदगी,

पल भर मे जमीं पे ले आती है जिंदगी.
ख्वाइशो को पंख लगाती है जिंदगी,
अरमानो को कुचल, फिर रुलाती है जिंदगी.
एक दौड़ सी होती है जिंदगी,
थकाती है कभी, कभी भगाती है जिंदगी,
रह-रह के नई पाठ पढ़ाती है जिंदगी.
वक्त के साथ बदल जाती है जिंदगी,
हर रोज नई रंग दिखाती है जिंदगी.
हर चेहरे पे नकाब चढ़ाती है जिंदगी,
दुःख में सभी का साथ छुड़ाती है जिंदगी,
नकाबो मे छुपी सच दिखाती है जिंदगी.....
फिर जीने की वजह भी दे जाती है जिंदगी,
हौसलों को नई उड़ान दे जाती है जिंदगी.
गिर  के संभलना सिखा जाती है जिंदगी,
आईना अपनी ताकत का दिखा जाती हैं जिंदगी.
वक्त के साथ बदलना सिखा जाती है जिंदगी...
उठो, बढ़ो,आगे चलो ,जिंदगी एक दौड़ है,
ना रुको ,ना थको तुम चलते चलो,
गिरो, उठो  आगे बढ़ो..
कोई संग हो ना हो तुम बढते चलो..
जिंदगी एक सफ़र है तुम चलते चलो......

धन्यवाद !

विशाल

No comments:

Post a Comment